कंवर पाल गुर्जर ने साधा कांग्रेस पर निशाना, बोले – कांग्रेस में नहीं रही नेतृत्व की क्षमता

कंवर पाल गुर्जर

चन्द्र शेखर धरणी, चंडीगढ़ : हरियाणा के कृषि और पर्यटन मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि अब कांग्रेस में नेतृत्व करने की क्षमता नहीं रही हैं. यही कारण है कि पंजाब में रवनीत सिंह बिट्टू और हरियाणा में नवीन जिंदल जैसे बड़े नेताओं ने कांग्रेस का साथ छोड़ भाजपा का दामना थाम लिया है.

पंजाब में रवनीत सिंह बिट्टू भापजा में शामिल

वहीं, रवनीत सिंह बिट्टू के भापजा में शामिल होने पर उन्होंने कहा कि रवनीत सिंह बिट्टू के जो बयान मैंने अबतक सुने हैं. उनके विचार भाजपा से मिलते हैं. वे एक राष्ट्रवादी नेता हैं और उनका भाजपा में स्वागत है. उन्होंने कहा कांग्रेस की सोच भी राष्ट्रवादी रही है. लेकिन आज कांग्रेस जैसा व्यवहार कर रही है. रवनीत सिंह बिट्टू के लिए वहां रहना मुश्किल था. आज बहुत से योग्य लोग यही देखते हुए कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हो रहे हैं.

नवीन जिंदल का भाजपा में स्वागत- कंवर पाल गुर्जर

वहीं नवीन जिंदल के भाजपा में शामिल होने पर कंवर पाल गुर्जर ने कहा कि केवल नवीन जिंदल ही नहीं बहुत से ऐसे बड़े नेता हैं. जो भाजपा में शामिल हो रहे हैं. इसका कारण ये है कि अब कांग्रेस में नेतृत्व करने की क्षमता नहीं है. ऐसे में वे कहां रहकर देश की सेवा कर सकते हैं ये बड़े नेता अच्छे से समझते हैं. उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति देश को आगे बढ़ाने में भाजपा का साथ देगा उसका पार्टी में स्वागत है. फिर चाहे वह किसी भी पार्टी का व्यक्ति हो.

भाजपा के कार्यकाल में लौटा लोगों में विश्वास

कंवर पाल गुर्जर ने कहा कि कांग्रेस में जिस प्रकार की निराशा है. उसका ही नतीजा है कि आज इतनी बड़ी पार्टी के लोग चुनाव लड़ने से डर रहे हैं. वहीं, अनिल विज के मंत्रीमंडल में शामिल ना होने पर उन्होंने कहा कि यह उनका निजी फैसला है. लेकिन वे हमेशा पार्टी के साथ हैं. गुर्जर ने कहा कि भाजपा के कार्यकाल में हरियाणा के लोगों में यह विश्वास लौटा है कि युवाओं को उनकी काबिलियत के दम पर नौकरी मिलेगी. साथ ही राज्य में विकास भी होगा.

हमारा प्रयास किसानों को ना हो कोई परेशानी

गुर्जर ने कहा कि सरसों और गेंहू की खरीद को लेकर निर्देश दे दिए गए है. सरसों की खरीद शुरू हो चुकी है, वहीं, जल्द ही गेंहू की खरीद भी शुरू हो जाएगी. उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े आगे भी हमारा यही प्रयास रहेगा.