J&K: घाटी के कई इलाकों में बारिश-बर्फबारी, मौसम विभाग ने किया अलर्ट जारी

जम्मू कश्मीर के कई इलाकों में जहां बारिश हुई तो वहीं सोनमर्ग सहित घाटी के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी हुई। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक कश्मीर घाटी के ज्यादातर स्थानों पर बारिश जारी रहने का अनुमान जताया है। वहीं, बर्फबारी के कारण घाटी के ऊपरी इलाकों में कई हाइवे बंद हो गए हैं।

वहीं जम्मू-कश्मीर आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (JKDMA) ने घाटी के दो जिलों कुपवाड़ा और गांदरबल के ऊंचाई वाले इलाकों में हिमस्खलन की चेतावनी जारी की है।

मौसम विभाग के अनुसार 17 अप्रैल तक राज्य के अधिकतर जगहों पर बारिश हो सकती है। पुंछ-राजोरी को शोपियां से जोड़ने वाले मुगल रोड को बर्फबारी के कारण अगले आदेश तक बंद कर दिया गया।