40 घंटे बाद रांची पहुंचे झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, क्या हो सकते हैं गिरफ्तार ?

40 घंटे बाद रांची पहुंचे झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, क्या हो सकते हैं गिरफ्तार ?

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंगलवार को करीब 40 घंटे बाद रांची पहुंच गए हैं. वे अचानक दिल्ली से गायब हो गए थे. हेमंत सोरेन जमीन धोखाधड़ी मामले में सोमवार को शुरू हुए प्रवर्तन निदेशालय के एक्शन के बाद हेमंत सोरेन कहाँ है, किसी को पता नहीं था.

ईडी पूछताछ पहुंची थी उनके आवास

दरअसल, सोमवार को ईडी हेमंत सोरेन से पूछताछ करने के लिए उनके दिल्ली आवास पहुँची थी, लेकिन वो वहाँ नहीं मिले। वहाँ मौजूद अधिकारियों से पूछताछ करने के बाद ये पता चला कि वो एक दिन पहले ही कही निकल चुके हैं। हालांकि, वो कहाँ गए किसी को पता नहीं था। ऐसे में आशंका यह जताई जाने लगी कि हेमंत सोरेन गिरफ्तारी के डर से चले गए हैं।

ईडी ने BMW कार कब्जे में ली

दरअसल, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के यहां प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी और पूछताछ सोमवार की सुबह नाटकीय ढंग से शुरू हुई, जिसके बाद से अब तक सीएम का पता नहीं चल सका है. हेमंत सोरेन अपने एक सुरक्षाकर्मी के साथ लगभग 2.30 बजे दिल्ली स्थित आवास से निकल गए थे. ईडी ने सोमवार रात हेमंत सोरेन की बीएमडब्ल्यू को उनके दिल्ली स्थित आवास से ड्राइवर समेत अपने कब्जे में ले लिया