पाक के पूर्व PM इमरान खान को Cipher Case में हुई 10 साल की सजा, चुनाव नहीं लड़ पाएंगे पूर्व PM

पीटीआई चीफ और पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान को कोर्ट ने 10 साल की जेल की सजा सुनाई है। इमरान के खिलाफ कोर्ट ने यह एक्शन साइफर केस (Cipher Case) में किया है। वहीं, इमरान के सहयोगी और पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी को भी कोर्ट से 10 साल की सजा हुई है।

बता दें कि, इमरान खान इस समय रावलपिंडी जेल में बंद है। स्पेशल कोर्ट की तरफ से सुनाए गए इस फैसले को इमरान के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

चुनाव नहीं लड़ पाएंगे पूर्व PM

वहीं, कोर्ट से 10 साल की सजा सुनाए जाने के बाद पूर्व पीएम के चुनाव लड़ने का रास्ता बंद हो गया है। बता दें कि चुनाव से ठीक पहले इमरान खान की पार्टी से उसका चुनाव चिन्‍ह बल्‍ला भी ले लिया गया था।