JEE Main 2024 के रजिस्ट्रेशन शुरू, एक बार फिर से पात्रता मानदंड हुआ लागू

JEE Main 2024 के रजिस्ट्रेशन शुरू, एक बार फिर से पात्रता मानदंड हुआ लागू

JEE Main 2024: यदि आप भी जेईई मेन की तैयारी कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि कि JEE Main 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है. बता दें कि इसके लिए शेड्यूल पहले ही जारी कर दिया गया था.

यदि आप भी रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो आप आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. JEE Main 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 30 नवंबर है.

75% अंक है जरूरी

बता दें कि एनआईटी, आईआईआईटी और सीएफटीआई में प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों को 12वीं कक्षा में कम से कम 75 प्रतिशत अंक प्राप्त होने चाहिए. वहीं, एससी/एसटी अभ्यर्थियों के लिए 12वीं कक्षा की परीक्षा में करीब 65 फीसदी अंक होने जरूरी है.

2020 में नहीं जरूरी थे 75 प्रतिशत अंक

हालांकि कोराना काल के दौरान या कहें कि 2020 में कोरोना आने के बाद 3 वर्षों के लिए अभ्यर्थियों को पात्रता में छूट दी गई थी. लेकिन 2023 से 75 प्रतिशत क्राइटेरिया को फिर से लागू कर दिया है.