जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात के लिए फिर से खुला

जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में कुछ स्थानों पर शनिवार रात हुई बारिश के कारण हुए भूस्खलन के बाद रविवार को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात 15 घंटे से अधिक समय तक निलंबित रहा। 

यातायात विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शाम करीब चार बजे मार्ग साफ किये जाने के बाद सैकड़ों फंसे वाहनों को अपने-अपने गंतव्य की ओर जाने की अनुमति दे दी गई। बता दें कि, जम्मू कश्मीर के रामबन जिले के कुछ इलाकों में बारिश के बाद भूस्खलन के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को रविवार को वाहनों के आवागमन के लिए बंद कर दिया गया था।

अधिकारियों ने बताया कि आधी रात के आसपास बनिहाल क्षेत्र में नचलाना के पास किश्तवारी पाथेर में भारी भूस्खलन हुआ, जबकि मिट्टी धंसने से और पहाड़ी से पत्थर गिरने से रामबन शहर के पास मेहर-कैफेटेरिया मोड़ पर सड़क अवरुद्ध हो गई।