जालंधर उपचुनावः 19 प्रत्याशी उतरे चुनावी मैदान में, 31 ने भरा नामांकन, 5 ने वापस लिए नाम

जालंधर लोकसभा उपचुनाव के लिए चुनावी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। 13 अप्रैल से शुरू हुई नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है। इस लोकसभा सीट के लिए 31 प्रत्याशियों ने नामांकन भरा है जिसमें राष्ट्रीय पार्टियों के अलावा क्षेत्रीय पार्टी समेत आजाद प्रत्याशी शामिल हैं। नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद छंटनी के दौर में 7 प्रत्याशियों के नामांकन रद्द कर दिए गए और 5 प्रत्याशियों ने अपने नाम वापस ले लिए हैं जिसके बाद अब इस चुनावी मैदान में कुल 19 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला होगा।

गौरतलब हो कि सांसद संतोख चौधरी के निधन के बाद इस लोकसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है। जालंधर लोकसभा उपचुनाव में ईसाइयों ने भी अपनी चुनावी पार्टी यूनाइटेड पंजाब मैदान में उतारी थी, लेकिन चुनावी दंगल में लड़ने से पहले ही पार्टी ने सरेंडर कर दिया।