Jalandhar: कल से शुरू होगा ‘सोढल मेला’, पुलिस कमिश्नर ने मेले स्थल का किया दौरा

जालंधर शहर में भादो के महीने में शुक्ल पक्ष के 14वें दिन, हर साल बाबा सोढल मेला आयोजित किया जाता है। पंजाब के मेलों की सूची में इनका स्थान प्रमुख है। बता दें कि, बाबा सोढल को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए मेला आयोजित किया जाता है।

बता दें कि, देशभर से लाखों श्रद्धालु इस मेले में सोढल बाबा के दर्शन करने आते है। मंदिर में प्रसिद्ध ऐतिहासिक सोढल सरोवर है जहां सोढल बाब की विशाल प्रतिमा स्थापित की गई है।

वहीं, इस बार गुरुवार को मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसको लेकर पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चहल ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अधिकारियों और मंदिर के प्रबंधक कमेटी के साथ बैठक की। साथ ही पुलिस कमिश्नर ने मेला स्थल का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया।