Jahangirpuri Violence: जहांगीरपुरी हिंसा में अब तक 21 आरोपी गिरफ्तार, 2 नाबालिग भी शामिल

दिल्ली के जहांगीरपुरी में शोभा यात्रा के दौरान भड़की हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस ने कुल 21 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनमें जाहिद, अंसार, शहजाद मुख्त्यार, मोहम्मद अली, आमेर, अक्षर, नूर आलम, असलम, जाकिर, अकरम, इम्तियाज, मोहम्मद अली और आहिर शामिल हैं।

हैरानी की बात ये है कि अंसार और असलम, दोनों का साल 2020 में जहांगीरपुरी में हुए CAA-NRC वाले बवाल में भी हाथ था। दो नाबालिग भी पकड़े गए हैं। इसके अलावा दिल्ली पुलिस को इन आरोपियों के पास से तीन पिस्टल और पांच तलवार बरामद किया है।

जहांगीरपुरी हिंसा की जांच कर रही क्राइम ब्रांच ने पथराव करने वाले कई और लोगों की भी पहचान की है, जिनकी गिरफ्तारी जल्द की जाएगी। दिल्ली पुलिस ने बताया कि वीडियो फुटेज के हिसाब से पहचान करने का काम चल रहा है।

दिल्ली पुलिस ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज की जांच करनी है और उसके आधार पर और आरोपियों की पहचान करनी है। दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में कहा कि अंसार और असलम को 15 तारीख को ही पता लग गया था कि इलाके से एक यात्रा निकलने वाली है, जिसके बाद इन लोगों ने साजिश रची थी।