Air Pollution से दिल्ली में लोगों का सांस लेना भी मुश्किल, DMRC ने लिया बड़ा फैसला

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की आबो-हवा लगातार जहरीली होती जा रही है। दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते वायु प्रदूषण के कारण यहां लोगों का सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है। प्रदूषण के कारण दिल्ली और इसके आस पास के इलाकों में धुंध छाई हुई है। इसके चलते कमीशन फॉर एयर क्वॉलिटी एंड मैनेजमेंट ने गुरुवार को ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) की स्टेज III लागू करने के निर्देश दिए हैं।

गुरुवार को पूरा दिन लोगों को धुंध का सामना करना पड़ा, साथ ही कई लोगों को धुंध के कारण आंखों और सीने में जलन की शिकायत भी रही। इसे देखते हुए कमीशन फॉर एयर क्वॉलिटी एंड मैनेजमेंट (CAQM) ने गुरुवार को ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) की स्टेज III लागू करने के निर्देश दिए हैं। दिल्ली में GRAP III लागू होने के बाद दिल्ली मेट्रो ने फैसला लिया है कि आज यानी 3 नवंबर से दिल्ली मेट्रो अपने पूरे नेटवर्क पर मेट्रो ट्रेनों की 20 अतिरिक्त ट्रिप्स लगवाएगी।  

दिल्ली मेट्रो ने गुरुवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली मेट्रो, ट्रेनों के 20 अतिरिक्त चक्कर लगवाएगी। दिल्ली मेट्रो द्वारा ये फैसला इसलिए लिया गया है ताकि दिल्ली-एनसीआर में अधिक से अधिक लोगों को सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके।