राम मंदिर आंदोलन से जुड़े मुद्दों को जनता तक पहुंचाया जाना चाहिए: सुनील आंबेकर

राम मंदिर आंदोलन से जुड़े मुद्दों को जनता तक पहुंचाया जाना चाहिए: सुनील आंबेकर

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के वरिष्ठ पदाधिकारी सुनील आंबेकर ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए चले आंदोलन का दुनिया में और कोई सानी नहीं है, जब लोगों ने अपने ‘सम्मान’ को बहाल करने के लिए इतने लंबे समय तक संघर्ष किया हो।

आंबेकर ने अरुण आनंद की ओर से लिखी किताब ‘राम जन्मभूमि: हाउ हिंदूज वॉन 500 इयर्स लॉन्ग सिविलाइजेशनल वॉर’ के विमोचन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि आंदोलन से जुड़े मुद्दों को जनता तक ले जाना चाहिए।

संगठन के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख आंबेकर ने कहा कि हम भाग्यशाली हैं कि हम ऐसे युग में मौजूद हैं जब अयोध्या में राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई है। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा ने वास्तव में राम राज्य की शुरुआत की है।

संघ नेता ने कहा कि पूरी दुनिया को मंदिर के महत्व के बारे में बताया जाना चाहिए और इस बात पर जोर दिया कि जब बात अपने अस्तित्व और आत्मसम्मान की हो तो लोगों को संघर्ष के लिए तैयार रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि दुनिया की कई सभ्यताएं समाप्त हो गईं लेकिन भारतीय सभ्यता आज भी कायम है।