श्रीहरिकोटा से आज ISRO का Aditya L 1 सौर मिशन होगा लॉन्च

श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से 2 सितंबर की सुबह 11 बजकर 50 मिनट पर PSLV XL रॉकेट के जरिए आदित्य L1 सौर मिशन को लॉन्च किया जाएगा। वहीं, इसरो ने 1 सितंबर को ही मिशन का काउटडाउन शुरू कर दिया है।

बता दें कि, सौर मिशन की सफलता के लिए इसरो चीफ एस सोमनाथ ने आंध्र प्रदेश के चेंगलम्मा परमेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चाना की। जानकारी देते हुए आपको बता दें कि, लॉन्चिंग के 127 दिन बाद यह अपने पॉइंट L1 तक पहुंचेगा और इसके बाद अहम डेटा भेजना शुरू कर देगा।