आज चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स की टीमें होंगी आमने-सामने, जानिए क्या हो सकती हैं दोनों टीमों की सम्भावित-11

आज चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स की टीमें होंगी आमने-सामने, जानिए क्या हो सकती हैं दोनों टीमों की सम्भावित-11

आईपीएल 2024 के 49वें मुकाबले में आज चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स की टीमें आमने सामने होंगी। यह मैच चेन्नई के चेपॉक क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आईपीएल 2024 में अब तक 9 मुकाबले खेल चुकी है। जिसमें उसे 5 मुकाबलों में जीत मिली है और 4 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है।

वहीं पंजाब किंग्स की टीम भी आईपीएल 2024 में अब तक 9 मुकाबले खेली है। जिसमें उसे 3 मैचों में जीत मिली है और 6 मैचों में शिकस्त झेलनी पड़ी है।

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को अपने पिछले मुकाबले में सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ शानदार जीत मिली थी। वहीं पंजाब किंग्स की टीम को भी अपने पिछले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ जीत मिली थी।

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है और पंजाब किंग्स की टीम पॉइंट्स टेबल में 8वें स्थान पर है। अगर आज पंजाब किंग्स की टीम हारती है, तो वह आईपीएल 2024 से पूरी तरह बाहर हो जाएगी।

आईपीएल 2024 का 49वां मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा। मैच से आधा घंटा पहले यानी 7:00 बजे टॉस होगा। मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो सिनेमा एप्प पर किया जाएगा।

चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित-XI

रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), मोइन अली, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मथीशा पथिराना, मुस्तफिजुर रहमान

पंजाब किंग्स की संभावित-XI

प्रभसिमरन सिंह/शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, राइली रूसो, शशांक सिंह, सैम करन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह