iPhone यूजर्स को मिलेगा WhatsApp पर नया फीचर, जाने कैसे करें इस्तेमाल

iPhone यूजर्स को मिलेगा WhatsApp पर नया फीचर, जाने कैसे करें इस्तेमाल

WhatsApp अपने यूजर्स की सुविधा और सुरक्षा को देखते हुए, लगातार नए अपडेट लाता रहता है. वहीं, इस बार WhatsApp अपने iPhone यूजर्स के लिए बड़ा तोफहा लाने जा रहा है. अब अपने नए अपडेट में कंपनी HD फोटो और वीडियो शेयरिंग का सपोर्ट देने जा रही है. हालांकि, एंड्रॉयड यूजर्स को Document ऑप्शन के रुप में यह सुविधा पहली ही दी जा चुकी थी.

फोटो और वीडियो का आप्शन हुआ ऐड

बात दें कि एंड्रॉयड यूजर्स पहले से ही डॉक्यूमेंट ऑप्शन के रुप में ओरिजनल क्वालिटी में फोटो वीडियो भेजने की सुविधा का लाभ ले रहे थे. लेकिन वॉट्सऐप के iOS वर्जन में भी डॉक्यूमेंट शेयरिंग ऑप्शन मिलता है. लेकिन ये फाइल्स तक सीमित था. अब वॉट्सऐप ने एक डॉक्यूमेंट्स के अंदर एक डेडिकेटेड Choose Photo or Video ऑप्शन ऐड कर दिया है.

आप भी उठा सकते हैं लाभ

आप भी इस नए फीचर का लाभ उठा सकते हैं. इससे लिए आपको ऐपल ऐप स्टोर से वॉट्सऐप को अपडेट करना होगा. इसके बाद आपको ऐप ओपन कर किसी भी चैट विंडो पर जाना होगा और फिर बॉटम लेफ्ट से + आइकन पर टैप करना होगा. इसके बाद डॉक्यूमेंट ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा और फिर Choose Photo or Video ऑप्शन पर टैप करना होगा.