17 साल के डी गुकेश ने रचा इतिहास, शतरंज में 40 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा

17 साल के डी गुकेश ने रचा इतिहास, शतरंज में 40 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा

भारत के 17 वर्षीय ग्रैंडमास्‍टर डी गुकेश ने कैंडीडेट्स शतरंज टूर्नामेंट में इतिहास रचते हुए इस टूर्नामेंट को जीत लिया है. गुकेश यह खिताब जीतने वाले सबसे युवा चैलेंजर बने हैं. भारतीय ग्रैंडमास्‍टर ने दिग्‍गज गैरी कास्‍पारोव के 40 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा है.

हिकारू नकामूरा से खेला ड्रा

बता दें कि इस प्रतियोगिता में गुकेश ने 14वें और आखिरी दौर में अमेरिका के हिकारू नकामूरा से ड्रॉ खेला. विश्व चैम्पियन के चैलेंजर का निर्धारण करने वाले इस टूर्नामेंट में उनके 14 में से नौ अंक रहे. वह साल के आखिर में मौजूदा विश्व चैम्पियन चीन के डिंग लिरेन को चुनौती देंगे.

चेन्नई के रहने वाले हैं डी गुकेश

गुकेश का जन्म 29 मई 2006 को चेन्नई में हुआ था. वह साल 2015 में अंडर-9 लेवल पर एशियन स्कूल शतरंज चैम्पियनशिप जीतने के बाद सुर्खियों में आए. साल 2018 में गुकेश ने काफी शानदार प्रदर्शन किया. तब उन्होंने एशियन यूथ शतरंज चैम्पियनशिप में कुल पांच स्वर्ण पदक जीते. जनवरी 2019 में गुकेश ग्रैंडमास्टर बने. तब उनकी उम्र 12 साल, 7 महीने और 17 दिन थी. गुकेश डी शतरंज इतिहास के दूसरे सबसे कम उम्र के ग्रैंडमास्टर हैं.