नरेंद्र मोदी ने देश की बड़ी-बड़ी समस्याओं का किया समाधान : सीएम नायब सैनी

नरेंद्र मोदी ने देश की बड़ी-बड़ी समस्याओं का किया समाधान : सीएम नायब सैनी

पिछले 10 सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की अनेक बड़ी-बड़ी समस्याओं का समाधान करने का काम किया है, जिनमें धारा 370 को खत्म करना, राम मंदिर का निर्माण करना, सीएए लागू करना, बोडो समस्या का समाधान शामिल हैं। यह बात हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रविवार को अंबाला लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार बंतो कटारिया के समर्थन में विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए कही।

सीएम नायब सैनी ने कहा कि रायपुर रानी के साथ उनका पुराना नाता है। उन्होंने अपनी राजनीतिक शुरुआत यहीं से की थी। आज पूरे हरियाणा से एक ही आवाज आ रही है कि अबकी बार- 400 पार। हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर भाजपा बड़े मार्जिन से जीत दर्ज कर रही है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने इतने काम किए हैं कि आज प्रदेश का हर नागरिक पूरी तरह से खुश है और सरकार ने सुशासन का नया उदाहरण प्रस्तुत किया है।

बिना खर्ची-पर्ची के दी गई नौकरियां

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोड़, रेलवे और एयर की कनेक्टिविटी को बढ़ाने के साथ-साथ एम्स बनने पर ध्यान दिया। वहीं दूसरी ओर हरियाणा में मनोहर लाल की सरकार ने ऐसे काम किए हैं जिनका लाभ लंबे समय तक लोगों को मिलता रहेगा। सैनी ने कहा की हरियाणा में सरकार ने ट्रांसफर पॉलिसी ऐसी बनाई जिससे हर कर्मचारी को लाभ मिला। उन्होंने कहा कि नई भर्ती में बिना खर्ची और बिना पर्ची नौकरी देने का काम किया गया।

डरते हैं चुनाव लड़ने से कांग्रेस के लोग- सीएम नायब सैनी

सीएम सैनी ने कहा कि आज देश में ऐसे राजनीतिक हालात हैं कि देश की जनता नरेंद्र मोदी को 400 से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करवाकर तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प ले चुकी है और कांग्रेस को विपक्ष में बैठने का भी मौका नहीं मिलने वाला है। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि आज कांग्रेस के लोग भाजपा के सामने चुनाव लड़ने से डरते हैं। उन्हें पता है कि भाजपा की जबरदस्त लहर चल रही है और इस लहर में कांग्रेस को वोट मिलने वाला नहीं है, इसलिए कोई भी चुनाव लड़ने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि यही कारण है कि कांग्रेस अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा नहीं कर पा रही है।