Tawang Clash पर भारतीय सेना का बड़ा बयान, पढ़िए पूर्वी कमान के प्रमुख ने क्या कहा

तवांग में चीनी सेना के साथ हुई झड़प पर पहली बार सेना की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने आई है। सेना की पूर्वी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल आरपी कलिता ने कहा कि तवांग में हालात नियंत्रण में है। चीनी सैनिकों ने वास्तविक नियंत्रण रेखा को पार किया। भारतीय सेना ने चीनी सेना की इस हरकत का विरोध किया। इस विरोध के दौरान झड़प हुई और दोनों तरफ के सैनिकों को चोटों आईं है। आपको बताए अरुणाचल प्रदेश में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई झड़प के बाद भारत ने सरहद पर चौकसी बढ़ा दी है।

वहीं अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में भारत और चीनी सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प के बीच भारतीय वायुसेना सैन्य गुरूवार से दो दिवसीय अभ्यास कर रही है। इस अभ्यास में अग्रिम पंक्ति के करीब सभी युद्धक विमान और इस क्षेत्र में तैनात अन्य संसाधन शामिल किए गए हैं। सैन्य तैयारियों को परखने के मकसद से भारतीय वायुसेना ये अभ्यास कर रही है।