भारत और अफगानिस्तान के बीच टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला आज, कोहली नहीं खेलेंगे पहला मैच

भारत और अफगानिस्तान के बीच टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला आज, कोहली नहीं खेलेंगे पहला मैच

भारत और अफगानिस्तान के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला आज मोहाली के आईएस बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। टी-20 विश्व कप 2024 से पहले यह भारत की आखिरी टी-20 श्रृंखला है।

मोहाली में होने वाले इस पहले टी-20 मैच के लिए विराट कोहली उपलब्ध नहीं हैं। विराट कोहली कुछ निजी कारणों से इस मैच में नहीं खेलेंगें। हालांकि वे इस सीरीज के अगले 2 मैचों के लिए टीम से जुड़ जाएंगें।

अफगानिस्तान की टीम को भी इस टी-20 सीरीज से पहले एक बड़ा झटका लग गया है। अफगानिस्तान के स्टार लेग स्पिनर राशिद खान इस पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं।

बता दें कि राशिद खान ने कुछ समय पहले ही अपनी पीठ की सर्जरी कराई थी। जिससे वें पूरी तरह रिकवर नहीं हो पाए हैं। ऐसे में अफगानिस्तान की टीम उन्हें खिलाकर परेशानी में नहीं डालना चाहती।

विराट-रोहित की हुई वापसी

इस सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली 14 महीने के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। विराट और रोहित की इस सीरीज में मौजूदगी के बावजूद अफगानिस्तान को कमजोर नहीं आंका जा सकता।

अफगानिस्तान की टीम टी-20 क्रिकेट में काफी शानदार है। अफगानिस्तान के पास इस फॉर्मेट के कई शानदार खलाड़ी मौजूद हैं। जो भारतीय टीम को कड़ी टक्कर दे सकते हैं।

अफगानिस्तान की टीम की सबसे बड़ी ताकत उनकी स्पिन गेंदबाजी है। भले ही राशिद खान इस सीरीज से बाहर हो गए हों, लेकिन अभी भी अफगानिस्तान की स्पिन गेंदबाज काफी शानदार है।

इस मैच का सीधा प्रसारण स्पोर्ट्स 18 और लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप्प पर की जाएगी। यह मैच भारतीय समयनुसार शाम 7:00 बजे शुरू होगा और मैच से आधा घंटा पहले टॉस होगा।

भारत की संभावित-XI

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, कुलदीप यादव/रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार

अफगानिस्तान की संभावित-XI

हज़रतुल्लाह ज़ज़ई, रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम ज़दरान (कप्तान), नजीबुल्लाह ज़दरान, मोहम्मद नबी, अज़मतुल्लाह उमरज़ई, मुजीब-उर-रहमान, शराफुद्दीन अशरफ, कैस अहमद, नूर अहमद/नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी