भारत 22 नवंबर को G20 की ऑनलाइन बैठक की मेजबानी करेगा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में 22 नवंबर को आयोजित होने वाले जी20 के नेताओं के ऑनलाइन शिखर सम्मेलन के दौरान रूस-यूक्रेन युद्ध, इजराइल-हमास संघर्ष और ‘ग्लोबल साउथ’ (विकासशील देशों) के समक्ष चुनौतियों समेत अन्य मुद्दे उठ सकते हैं। मामले से जुड़े लोगों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

सितंबर में दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन के अंत में भारत ने घोषणा की थी कि वह अपनी अध्यक्षता के अंत से पहले समूह के नेताओं की एक ऑनलाइन बैठक आयोजित करेगा।

बता दें कि, भारत ने ऑनलाइन शिखर सम्मेलन के लिए पहले ही जी20 सदस्य देशों के नेताओं को निमंत्रण भेज दिया है।