केपटाउन में चला मियां मैजिक, साउथ अफ्रीका 55 रन पर सिमटी

केपटाउन में चला मियां मैजिक, साउथ अफ्रीका 55 रन पर सिमटी

भारत और साउस अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच आज केपटाउन में खेला जा रहा है. जहां अफ्रीकी टीम ने टास जीतकर बल्लेबाजी चुनी. लेकिन अफ्रीकी बल्लेबाज अपने कप्तान के इस फैसले को सही साबित नहीं कर सके और पूरी अफ्रीकी टीम पहले दिन और पहले ही सेशन में केवल 55 रन पर ऑलआउट हो गई.

केपटाउन में चला मियां मैजिक

केपटाउन के मैदगन पर मियां मैजिक देखने को मिला. और भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने एक के बाद एक विकेट लेकर अफ्रीकी टीम के बल्लेबाजों की झड़ी लगा दी. सिराज ने 15 रन देकर झटके 6 विकेट अपने नाम किए. सिराज ने एडेन मार्करम, डीन एल्गर, टोनी डी जोरजी, डेविड बेडिंघम, काइल वेरियने और मार्को जानसेन को अपना शिकार बनाया.

इस मैच में भारत की प्लेइंग-11

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और मुकेश कुमार.

इस मैच में साउथ अफ्रीकी की प्लेइंग-11

डीन एल्गर (कप्तान), एडेन मार्करम, टोनी डी जोरजी, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन (व‍िकेटकीपर), मार्को जानसेन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, नांद्रे बर्गर और लुंगी एनगिडी.