IND vs ENG: तीसरे टेस्ट से अचानक बाहर हुए R. Ashwin, BCCI ने की पुष्टि

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम राजकोट में खेला जा रहा है भारत के महत्वपूर्ण स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन इस मुकाबले के अचानक बाहर हो गए हैं। पारिवारिक कारणों के कारण उन्होंने यह फैसला लिया है जिसकी पुष्टि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने कर दी है।

अश्विन के अचानक से बाहर होने को लेकर बीसीसीआई ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि “पारिवारिक चिकित्सीय आपात स्थिति के कारण रविचंद्रन अश्विन तुरंत प्रभाव से टेस्ट टीम से हट गए हैं। इस चुनौतीपूर्ण समय में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और टीम अश्विन का पूरा समर्थन करती है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने ट्वीट कर बताया कि अश्विन की मां की तबीयत ठीक नहीं है। उन्हें आपात स्थिति में चेन्नई जाना पड़ेगा, इसलिए अश्विन राजकोट टेस्ट मैच बीच में छोड़ रहे हैं साथ ही उन्होंने अश्विन की मां के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की।

बता दें कि रविचंद्रन अश्विन ने शुक्रवार को इंग्लैंड के खिलाफ जैक क्रॉली का विकेट चटकाकर अपने टेस्ट करियर के 500 विकेट पूरे किए। इसी के साथ वह अनिल कुंबले के बाद सर्वाधिक टेस्ट विकेट चटकाने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए।