IND VS ENG: रोहित की सेना के लिए संकटमोचक बने ध्रुव जुरेल, दिलाई धोनी की याद

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैच की श्रृंखला में से चौथा मुकाबला रांची में खेला जा रहा है। भारतीय टीम की पहली पारी में विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने टीम के लिए संकट मोचक बन कर भारतीय प्रशंसकों का दिल जीत लिया। ध्रुव जुरेल की बल्लेबाजी देखकर भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की याद आ गई।

बता दें कि भारतीय टीम जब इंग्लैंड के गेंदबाजों के सामने पस्त होते नजर आ रहे थे तब ध्रुव जुरेल ने पारी को संभालते हुए 149 गेंदों पर 90 रन बनाए, उन्होंने अपनी इस यादगार पारी में 6 चौके और 4 छक्के भी जड़े।

ध्रुव जुरेल जब बल्लेबाजी के लिए उतरे तो टीम इंडिया के 161 रन पर 5 विकेट गिर चुके थे। भारतीय टीम उस वक्त इंग्लैंड के स्कोर से 192 रन पीछे चल रही थी। टीम इंडिया ने इसके बाद महज 16 रनों के अंदर सरफराज खान और रविचंद्रन अश्विन के भी विकेट गंवा दिए। सरफराज खान 14 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं, रविचंद्रन अश्विन 1 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए। यहां भारतीय टीम का स्कोर अब 177 रन पर 7 विकेट हो गया था।

जिसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे ध्रुव जुरेल ने भारतीय टीम की लड़खड़ाती पारी को संभाला और कुलदीप यादव के साथ मिलकर आठवें विकेट के लिए 76 रनों की पार्टनरशिप की। ध्रुव जुरेल और कुलदीप यादव की यह पार्टनरशिप भारतीय टीम के लिए किसी संजीवनी बूटी से कम नहीं थी। कुलदीप यादव (28) के आउट होने के बाद ध्रुव जुरेल ने आकाशदीप के साथ मिलकर 40 रन जोड़ दिए फिर आकाशदीप 9 रन बनाकर आउट हुए। ध्रुव जुरेल इसके बाद आखिरी विकेट के लिए मोहम्मद सिराज के साथ 14 रन जोड़कर आउट हो गए।