ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली टेस्ट में अश्विन और जडेजा ने बाजी पलट दी है। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी महज 113 रन पर समेट दी है। आपको बता दें कि तीसरे दिन के पहले सत्र में अश्विन और जडेजा की जोड़ी कंगारू बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूट पड़ी। बोल सकते है की ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज भारतीय स्पिन जोड़ी आर अश्विन और रवींद्र जडेजा का सामना नहीं कर सके।

गौरतलब हो कि दिल्ली में भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन रहा है बता दें कि भारतीय टीम दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में पिछले 52 सालों से अजय रही है। ऑस्ट्रेलिया ने दिल्ली में भारत को आखिरी बार 1959 में हराया था इसी क्रम में भारत ने अपना दबदबा भी कायम रखा है।

भारत की ओर से रविंद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में महज 12.1 ओवर ही गेंदबाजी करते हुए 7 विकेट झटके तो वहीं उनके जोड़ी दार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने दोनों पारियों में 3-3 शिकार किए।