दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने आबकारी निति वाले मामले को लेकर सीबीआई के समन के बाद बड़ा दावा किया है। पहले तो आपको बता दें इस जांच में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को अभी तक राहत नहीं मिली है। वहीं दिल्ली आबकारी निति मामले में सिसोदिया को पूछताछ के लिए बुलाया गया था लेकिन डिप्टी सीएम सिसोदिया ने कहा की दिल्ली के वित्त मंत्री होने के नाते बजट तैयार करना बहुत जरूरी है तो वे फरवरी के अंत तक सीबीआई कार्यालय जा सकेंगे जब भी उन्हें सीबीआई बुलाएगी। सिसोदिया ने सीबीआई से समय बढ़ाने की मांग की है।
Delhi Excise Policy: CBI के आगे पेश नहीं हुए मनीष सिसोदिया, मांगा 1 हफ्ते का समय
