जरूरी खबर: 2 घंटे नहीं चलेगी दिल्ली मेट्रो की एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन

दिल्ली मेट्रो की सेवाएं 30 अप्रैल को सुबह से एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के एक हिस्से में निर्धारित ट्रैक रखरखाव कार्य के कारण दो घंटे के लिए सीमित रहेंगी। बता दें एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर रविवार सुबह मेट्रो ट्रैक के रखरखाव का काम होने वाला है। आपको बताए अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। बता दें डीएमआरसी ने एक बयान में कहा कि दूसरे ट्रैक पर कार्य जारी रहने के समय धौला कुआं और एयरपोर्ट (T-3) मेट्रो स्टेशन के बीच सिंगल लाइन पर ट्रेन चलाई जाएंगी।