Haryana: क्लर्कों और सरकार प्रतिनिधियों के बीच चंडीगढ़ में होगी अहम बैठक

हरियाणा में ग्रेड पे की मांग को लेकर 5 जुलाई से बेमियादी हड़ताल पर चल रहे लिपिकों और सरकार के बीच आज चंडीगढ़ में बैठक होगी। इस दौरान क्लर्कों की मांग पर चर्चा की जाएगी।

बता दें कि, अपनी मांग को लेकर लगातार धरना दे रहे क्लर्कों को सरकार की ओर से बातचीत का न्योता दिया गया, जिसके बाद आज चंडीगढ़ में ये अहम बैठक होने जा रही है।

बैठक में सीएम के प्रधान सचिव वी उमाशंकर, वित्त विभाग के एसीएस अनुराग रस्तोगी और सीएम के ओएसडी जवाहर यादव शामिल रहेंगे। बता दें कि, हरियाणा राज्य कर्मचारी संघ संबंधित राष्ट्रीय राज्य कर्मचारी महासंघ के नेतृत्व में लिपिक एसोसिएशन हड़ताल पर है। लिपिकों की मांग है कि उनके ग्रेड-पे 35 हजार 4 सौ किया जाए।

हालांकि, ये मांग लंबे समय से लंबित चल रही है, जिसके बाद क्लर्क एसोसिएशन ने हड़ताल का फैसला लिया था।