संसद में हंगामे के बीच रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का बयान, कहा- मणिपुर घटना पर सरकार चर्चा के लिए तैयार

मानसूत्र सत्र के दूसरे दिन भी सदन में हंगामा देखने को मिला। शुक्रवार को लोकसभा में मणिपुर घटना में चर्चा को लेकर विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया जिसके बाद सदन की कार्यवाही को सोमवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया। इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ‘हम चाहते है कि मणिपुर की घटना पर चर्चा होनी चाहिए लेकिन कुछ दल ऐसे है जो इस मुद्दे पर चर्चा नहीं होने देना चाहते है।

राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि, इस मसले पर प्रतिपक्ष को जितना गंभीर होना चाहिए वो उतने गंभीर नहीं है। आपको बता दें कि, सदन में हंगामा होने के कारण कार्यवाही सिर्फ साढ़े 4 मिनट ही चल सकी और इसके बाद लोकसभा की कार्यवाही को 12 बजे तक स्थगित कर दिया गया। वहीं, दोबारा कार्यवाही शुरू होने के बाद लोकसभा की कार्यवाही को सोमवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।