हरियाणा कैबिनेट की आज अहम बैठक, कई मुद्दों पर होगी चर्चा

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक होगी. इस मीटिंग में कई मुद्दों पर चर्चा होगी. वहीं बारिश और ओलावृष्टि के कारण नुकसान हुई फसलों के मुआवजा तय की जाएगी. मुख्यमंत्री के तरफ से सभी मंत्रीयों को शामिल होने को कहा गया है.

इस मीटिंग में सरकारी कर्मचारियों की मेडिक्लेम पॉलिसी पर मंथन होगा,इसके साथ ही क्लेम के लिए अस्पतालों को भी चिन्हित किया जाएगा. इसके अलावा ग्रुप-D और ग्रुप-C की नौकरी में आवेदन के लिए आधार जरुरी होगा या नहीं इस पर भी चर्चा होगी.सिविल सेवा नियमों में बदलाव पर भी बात होगी. आपको बता दें कि हरियाणा कैबिनेट की इस साल की दुसरी बैठक है इससे पहले 2 फरवरी को कैबिनेट की बैठक हुई थी.