पंजाब-हरियाणा में बारिश और हिमाचल में बर्फबारी का IMD ने जारी किया अलर्ट

उत्तर भारत में एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होने से मौसम का मिजाज बदल चुका है। पंजाब-हरियाणा, चंडीगढ़ और हिमाचल में आज और कल तक इसका असर देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने गरज के साथ बारिश की संभावना जताई है। जबकि, साथ में तेज हवा और ओलावृष्टि की भी संभावना जताई है।

मौसम विभाग की माने तो इस वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर 6 दिन तक रहने वाला है। हिमाचल प्रदेश भारी बारि व बर्फबारी के अलर्ट के बाद ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी भी शुरू हो गई है।

बता दें कि, अटल टनल सहित रोहतांग केलांग, जिस्पा, दारचा, कोकसर और लाहौल घाटी में दो इंच तक ताजा बर्फबारी हो गई है। इससे अटल टनल के लिए वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है।