ICC World Cup: बांग्लादेश को रौंद कर भारत पहुंचा सेमीफाइनल के करीब, विराट ने लगाई रिकार्ड्स की झड़ी

BAN ICC ODI World Cup 2023: भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराकर अपना विजयरथ कायम रखा है। वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम ने अपना लगातार चौथा मैच जीत लिया है। गुरुवार (19 अक्टूबर) को पुणे में खेले गए मुकाबले में विराट कोहली की शतकीय पारी की बदौलत भारतीय टीम बांग्लादेश को 7 विकेट से हराकर सेमीफाइनल के करीब पहुंच गई है। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम ने भारतीय टीम के सामने निर्धारित 50 ओवरों में 257 रनों का लक्ष्य रखा था जिसका पीछे करने उतरी भारतीय टीम ने 3 विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया जिसके साथ ही भारतीय टीम सेमीफाइनल के करीब पहुंच गई।

इस मैच के हीरो रहे विराट कोहली ने रिकार्ड्स की झड़ी लगा दी। इस मैच में विराट कोहली ने 103 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली जिसके साथ ही कोहली वनडे इंटरनेशनल में दूसरे सबसे ज्यादा 48 शतक लगाने वाले प्लेयर भी बन गए हैं और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर से महज 1 कदम पीछे हैं। सचिन तेंदुलकर ने वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा 49 शतक लगाए हैं।

विराट कोहली ने इस शतक की बदौलत सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ते हुए सबसे तेज 26 हजार इंटरनेशनल रन भी पूरे कर लिए हैं उन्होंने यह उपलब्धि 567 पारियों में हासिल की जबकि इससे पहले सचिन तेंदुलकर ने 600 पारियों में इतने रन बनाए थे।

भारत बनाम बांग्लादेश के बीच खेले गए इस मुकाबले में विराट कोहली ने नाबाद 103 रन बनाए तो वहीं कप्तान रोहित शर्मा अपने अर्धशतक से चूक गए उन्होंने 48 रनों की पारी खेली तो वहीं भारत के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल ने भी अर्धशतक लगाते हुए 53 बनाए।