अहमदाबाद में भारत को हराना नामुमकिन, बस एक बात की है चिंता

अहमदाबाद में भारत को हराना नामुमकिन, बस एक बात की है चिंता

ICC World Cup Final 2023: 7547 दिन, 4 विश्व कप के बाद आखिरकार वह दिन आ ही गया. जिसका इंतजार भारत को लंबे समय से था. 23 मार्च 2003 की वो तारीख जब भारतीय क्रिकेट फैंस को ऑस्ट्रेलिया ने गहरा जख्म दिया था. दरअसल, जोहान्सबर्ग में भारत और ऑस्ट्रेलिया का फाइनल मुकाबला था.

पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 359 जैसा पहाड़ स्कोर बना डाला. जिसके जवाब में 234 रन बनाकर भारतीय टीम ऑलआउट हो गई थी. भारत वो मैच 125 रनों से हारी थी. उस वक्त से ही भारतीय क्रिकेट फैंस के मन में यह था कि एकबार फिर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल का मुकाबला हो और भारत 2003 का बदला ले सके, और आखिर कार वो समय आ ही गया.

अहमदाबाद में भारत का पलड़ा भारी

यह विश्व कप भारत के लिए शानदार रहा है. सभी मैचों में जीत कर भारत फाइनल में पहुंची हैं तो वहीं ऑस्ट्रेलिया को फाइनल में पहुंचने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा. एक ओर जहाँ 2023 विश्व कप में भारत का प्रर्दशन शानदार रहा तो वहीं सभी आंकड़े भी भारतीय टीम के पक्ष में दिखाई दे रही हैं.

जैसे कि अहमदाबाद में खेले गए विश्व कप के सभी मैचों में भारत ने जीत दर्ज की है. ऑस्ट्रेलिया को भी 2011 विश्व कप के दौरान भारत ने बुरी तरह शिकस्त दी थी. अहमदाबाद में अबतक भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैच हुए हैं. जिसमें 2 मैच में भारत और एक में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली है.

कप्तान का अहमदाबाद में है शानदार रिकार्ड

वहीं अगर हम ओवरऑल की बात करें तो भारत ने 19 में से 11 मैचों में जीत दर्ज की है. कुल मिलाकर भारत इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के तुलना में काफी मजबूत लग रहा है. एक चिंता जरुर है कि विराट कोहली का बल्ला अहमदाबाद के मैदान पर खामोश रहा है. उन्होंने यहां कुल 8 मैचों में 24 के एवरेज से 192 रन बनाएं हैं.

लेकिन कप्तान रोहित शर्मा का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया को अच्छा नहीं लगेगा. रोहित शर्मा ने अहमदाबाद में कुल 6 वनडे मैच खेले हैं, जहां उनके बल्ले से 51.16 के एवरेज और 103.02 स्ट्राइक रेट से 307 रन आए हैं. 36 रन बनाते ही रोहित इस मैदान पर सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगें. इश वक्त यह रिकॉर्ड 342 रनों के साथ राहुल द्रविड़ के नाम दर्ज है. जो इस समय भारतीय टीम के कोच भी हैं.