चीन बॉर्डर पर IAF का शक्ति प्रदर्शन, दो दिन तक जारी रहेगा ये प्रदर्शन

अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में भारत और चीनी सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प के बीच भारतीय वायुसेना सैन्य गुरूवार से दो दिवसीय अभ्यास करेगी। सेना के फाइटर जेट 48 घंटों तक चीन से सटी सीमाओं पर दहाड़ने वाले हैं। इस अभ्यास में अग्रिम पंक्ति के करीब सभी युद्धक विमान और इस क्षेत्र में तैनात अन्य संसाधन शामिल किए जाएंगे।अधिकारियों ने बताया कि सैन्य तैयारियों को परखने के मकसद से भारतीय वायुसेना ये अभ्यास करेगी।अभ्यास का मकसद भारतीय वायुसेना की युद्धक क्षमता को परखना भी है।

आपको बता दें भारत और चीन की सेनाओं के बीच ताजा गतिरोध के बहुत पहले से ही इस अभ्यास की योजना बनाई गई थी और इसका तवांग में हुई घटना से कोई संबंध नहीं है। वहीं सूत्रों के मुताबिक भारतीय वायुसेना के सुखोई-30MKI और राफेल जेट समेत कई अत्याधुनिक विमान इसमें हिस्सा लेने वाले हैं। पूर्वोत्तर क्षेत्र में वायुसेना के सभी एडवांस एयर बेस और कुछ एडवांस लैंडिंग ग्राउंड्स (ALG) को भी अभ्यास में शामिल किया जाना है।