जम्मू में गृहमंत्री अमित शाह ने रैली को किया संबोधित, केंद्र सरकार की उपलब्धियों की दी जानकारी

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जम्मू कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर है। अमित शाह कड़ी सुरक्षा के बीच जम्मू पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने भारतीय जनसंघ के संस्थाप डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनके बलिदान दिवस पर जम्मू बीजेपी मुख्यालय के बाहर श्रद्धांजलि अर्पित की।

श्रद्धांजलि कार्यक्रम के बाद उन्होंने भगवती नगर के जेडीए मैदान में रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने नौ साल में केंद्र सरकार की उपलब्धियों की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने विपक्ष की राजनीति पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी।

जम्मू के बाद गृहमंत्री अमित शाह श्रीनगर में आयोजित होने वाले महोत्सव में शामिल होंगे। तयशुदा कार्यक्रम के मुताबिक गृहमंत्री शाह दौरे के दूसरे दिन यानि शनिवार को सुबह 10 बजे श्रीनगर में बलिदान स्तंभ का शिलान्यास करेंगे, साथ ही में श्री अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा को लेकर बैठक भी करेंगे।