हिमाचल की सड़कों का होगा काया पलट, 25 गावों को रोड से जोड़ने की है योजना

हिमाचल प्रदेश की सड़कों का अब काया पलट होने जा रहा है। बता दें कि सड़कों के रख-रखाव और मरम्मत के लिए केंद्र सरकार ने PMGSY के तहत हिमाचल को 37.76 करोड़ रुपए की प्रोत्साहन राशि दी है जिससे की अब प्रदेश के गांव की सड़कें बेहतर हो जाएगी। गौरतलब हो कि यह बजट केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय से प्रोत्साहन अनुदान राशि के रूप में मंजूर हुआ है।

प्रदेश के सभी गांव को मुख्य सड़क से बेहतर कनेक्टिविटी करने के प्रयास में यह योजना लागू की गई है। गौरतलब हो कि केंद्र सरकार द्वारा 4 साल बाद यह प्रोत्साहन राशि दी गई है। PWD मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बताया कि हिमाचल को यह प्रोत्साहन राशि 4 साल बाद मिली है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से प्राप्त इस वित्तीय प्रोत्साहन राशि का उपयोग प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत गांवों में बनी सड़कों की मेटलिंग-टारिंग के कार्यों के लिए किया जाएगा।