हिमाचल प्रदेश के CM सुक्खू ने संजौली-ढली सुरंग का लोकार्पण किया

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने 47.36 करोड़ रुपये की लागत से बनी नवनिर्मित संजौली-ढली सुरंग का सोमवार को उद्घाटन किया।

सीएम सुक्खू की तरफ से कहा गया कि, राज्य सरकार ने सभी विभागों को निर्देश दिया है कि हर परियोजना को समय पर पूरा करना सुनिश्चित किया जाए।

बता दें कि, मौजूदा ढली सुरंग एक सिंगल लेन है और इसका निर्माण 1852 में किया गया था, ऐसे में इसकी मियाद पूरी हो चुकी है। सिंगल लेन होने से यहां हमेशा जाम जैसी स्थिति रहती है। नयी सुरंग में आवागमन शुरू हो जाने से यह समस्या दूरी हो जाएगी।

आपको बता दें कि, सुरंग में शिमला के जातर जुलूस की विषय पर चित्रकारी भी की गई है, जिसकी परिकल्पना प्रोफेसर हिम चटर्जी द्वारा की गई है। उन्होंने इससे पहले दिल्ली में प्रगति मैदान के आसपास और 28,991 वर्ग मीटर के ‘इंटिग्रेटेड ट्रांजिट कॉरिडोर’ में भी भित्ति चित्र की रूपरेखा तैयार की थी।