हिमाचल प्रदेश बजट सत्र की अधिसूचना जारी, 14 से 29 फरवरी तक चलेगा बजट सत्र

देश के अलग-अलग राज्यों में विधानसभा की कार्यवाही को सार्थक बनाया जा सकें इसके लिए महाराष्ट्र में राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन हुआ। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने राष्ट्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता की और इस सम्मेलन में अलग-अलग राज्यों के विधानसभा स्पीकर शामिल हुए।

वहीं, इस सम्मेलन में हिमाचल प्रदेश के विधानसभा स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया भी शामिल थे। सम्मेलन से लौटने के बाद स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया ने बताया कि विधानसभा की कार्यवाही को सार्थक बनाने समेत कई मुद्दों पर चर्चा की गई।

उन्होंने हिमाचल प्रदेश के विधानसभा बजट सत्र की जानकारी देते हुए कहा कि14 से 29 फरवरी तक विधानसभा का बजट सशत्र चलेगा। बजट सत्र के दौरान कुल 13 बैठकें होगी। बजट सत्र की शुरूआत राज्यपाल के अभिभाषण से होगी और 17 फरवरी को सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू हिमाचल प्रदेश का बजट पेश करेंगे।