Himachal Pradesh: नवरात्रि के दौरान 12.7 लाख श्रद्धालुओं ने किए विभिन्न शक्तिपीठों के दर्शन

हिमाचल प्रदेश में 15 से 23 अक्टूबर के बीच नवरात्रि उत्सव के दौरान 12.7 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने राज्य में स्थित विभिन्न शक्तिपीठों के दर्शन किए। पुलिस के आंकड़ों से यह जानकारी सामने आई है।

पुलिस की ओर से बुधवार को यहां जारी एक बयान में कहा गया कि पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और अन्य राज्यों के भक्तों ने ऊना जिले में श्री चिंतपूर्णी देवी, बिलासपुर में श्री नैना देवी और कांगड़ा में श्री ज्वालाजी देवी, श्री ब्रजेश्वरी देवी, श्री बगलामुखी देवी और श्री चामुंडा देवी मंदिर जैसे शक्तिपीठों की यात्रा की।