Himachal News: CM सुक्खू की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए विक्रमादित्य सिंह ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा

हिमाचल में सियासी संकट के बीच विक्रमादित्य सिंह ने मंत्री पद से इस्तीफा दिया है। उन्होंने शिमला में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मंत्री पद से इस्तीफा का एलान किया और सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए।

उन्होंने कहा कि, “सीएम सुक्खू की कार्यप्रणाली से कई विधायक नाराज है और वर्तमान परिस्थिति में इस सरकार में बने रहना मेरे लिए ठीकन नहीं है इसलिए मैं मंत्री पद से इस्तीफा दे रहा हूं।”

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, मेरे पिता वीरभद्र जी के नाम पर चुनाव लड़ा गया था और मेरी निष्ठा पर सवाल उठाए गए है। विक्रमादित्य सिंह ने आगे कहा कि, आगे का फैसला मैं पार्टी हाईकमान पर छोड़ रहा हूं।