हिमाचल में दिन-रात खुलेंगे होटल, ढाबे व खाने-पीने की दुकानें; 2 जनवरी तक पर्यटन सीजन को देखते हुए सरकार का फैसला…

हिमाचल के अधिकांश पर्यटन स्थलों पर 90 फीसदी से ज्यादा की ऑक्युपेंसी चल रही है। न्यू ईयर पर इसके शत प्रतिशत होने की संभावना है। इसे देखते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने आगामी 2 जनवरी तक सभी होटल, ढाबे, चाय व खान-पान की अन्य दुकानें दिन-रात खुले रखने का निर्णय लिया है।
मुख्यमंत्री से दिन-रात होटल और ढाबे खुले रखने का आग्रह शिमला शहरी से कांग्रेस विधायक हरीश जनारथा, मनाली से विधायक भुवनेश्वर गौड़ और कसौली से विधायक विनोद सुल्तानपुरी ने किया था। सरकार के इस निर्णय से पर्यटन व्यवसायियों ने राहत की सांस ली है।

इससे सैलानियों को भी भोजन के लिए ईधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा। मुख्यमंत्री ने पर्यटन विभाग को निर्देश दिए हैं कि सैलानियों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने न्यू ईयर के जश्न के दौरान कानून व्यवस्था को भी चुस्त दुरुस्त रखने को कहा है, क्योंकि हर साल नए साल के जश्न में शराब के नशे में हुडदंग जैसी घटनाएं देखने को मिलती हैं। मुख्यमंत्री ने पर्यटन सीजन के दौरान सड़कों को बहाल रखने को कहा है, क्योंकि सैलानियों के अधिक संख्या में आने से खासकर कसौली, शिमला, धर्मशाला और कुल्लू में न्यू ईयर पर ट्रैफिक जाम लोगों को परेशान करता है। मुख्यमंत्री ने ट्रैफिक जाम से निपटने के लिए पुलिस को अभी से इंतजाम रखने को कहा है।