हरियाणा के अस्पतालों में मॉक ड्रिल, स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने लिया तैयारियों का जायजा..

हरियाणा के अस्पतालों में मॉक ड्रिल एक साथ शुरू हुई। गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज खुद पंचकूला नागरिक अस्पताल में तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे। गृहमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की उपस्थित में नागरिक अस्पताल सेक्टर-6 में कोरोना की तैयारियों को लेकर मौक ड्रील की गई।

हरियाणा के सभी जिलों में नागरिक अस्पतालों, CHC और PHC में आज एक साथ कॉविड की तैयारियों को लेकर मॉक ड्रिल आयोजित की गई। इस अवसर पर अनिल विज ने NHM का वर्ष 2023 का कैलेंडर भी लॉन्च किया।
हरियाणा में बूस्टर डोज में बड़ी लापरवाही के बाद सरकार बचाव की तैयारियों में जुट गई है। अस्पतालों में तैयारियों की जांच के लिए राज्य भर में मॉक ड्रिल रखी गई है। 24 घंटे में फिर गुरुग्राम सहित 3 जिलों में कोरोना के नए केस मिले हैं। गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज पहले ही जीनोम सीक्वेंसिंग करवाने के आदेश दे चुके हैं। साथ ही अधिकारियों को कोरोना को टेस्ट – ट्रैक और ट्रीट फार्मूले को भी फॉलो करने की हिदायत दी है। सके अलावा कोविड के दौरान एंबुलेंस विभाग की भूमिका भी देखी गई। मॉक ड्रिल के दौरान अस्पतालों की एंबुलेंस को चेक किया गया। यह भी देखा गया कि वाहनों की क्या स्थिति है। कुछ वाहनों में परेशानी मिली, जिसको तत्काल प्रभाव से दूर करने के निर्देश दिए गए।