हिमाचल सीएम का इस्तीफे की खबरों से इनकार, बोले – बीजेपी फैला रही अफवाह

हिमाचल सीएम का इस्तीफे की खबरों से इनकार, बोले - बीजेपी फैला रही अफवाह

राज्यसभा चुनावों में क्रॉस वोटिंग के बाद हिमाचल की राजनीति में काफी हलचल देखने को मिल रही है. वहीं, इसी बीच ऐसी भी खबरें सामने आ रही थी कि हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू इस्तीफा दे सकते हैं. लेकिन सीएम ने इन अफवाहों का खंडन करते हुए कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है. हम सदन में बहुमत साबित करेंगे.

सदन में आज ही पारित होगा बजट

सुक्खू ने कहा, “न तो किसी ने मुझसे इस्तीफा मांगा और न ही मैंने किसी को अपना इस्तीफा सौंपा है. हम बहुमत साबित करेंगे. हम जीतेंगे, हिमाचल की जनता जीतेगी. उन्होंने कहा, “मैं डरने वालों में से नहीं हूं और मैं यह गारंटी के साथ कह सकता हूं कि जब बजट पेश किया जाएगा तो कांग्रेस जीतने वाली है. बजट आज पारित होगा.

क्रॉस वोटिंग करने वाले कुछ विधायक हमारे संपर्क में

हिमाचल के सीएम ने यह भी दावा किया कि कल राज्यसभा की एकमात्र सीट के लिए हुए चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने वाले छह विधायकों में से कुछ उनके संपर्क में हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी मेरे इस्तीफे की अफवाह फैला रही है. वे विधायक दल में टूट पैदा करना चाहते हैं. वे चाहते हैं कि कांग्रेस के विधायक पार्टी छोड़कर उनके साथ आ जाएं.