HBSE ने घोषित किया 12वीं का रिजल्ट, जाने कैसा रहा रेगुलर व ओपन विद्यालय का परीणाम

HBSE ने घोषित किया 12वीं का रिजल्ट, जाने कैसा रहा रेगुलर व ओपन विद्यालय का परीणाम

HBSE : इसी साल अक्टूबर में हुई 12वीं कक्षा की शैक्षिक व मुक्त विद्यालय की पूरक परीक्षाओं का परिणाम घोषित कर दिया है. बता दें कि बोर्ड ने शुक्रवार यानी 22 दिसंबर को परीणाम घोषित कर दिया है. जहां शैक्षिक का परिणाम 43 प्रतिशत रहा तो मुक्त विद्यालय के 24.48 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए हैं.

पहली बार हुई डिजिटल मार्किंग

बता दें कि यह पहला मौका था जब हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ने ऑनलाइन डिजिटल मार्किंग करवाई है. वहीं, बोर्ड ने बताया कि 19 अक्टूबर से 8 नवंबर तक हुई 12वीं की शैक्षिक व मुक्त विद्यालय की पूरक परीक्षाओं में प्रदेशभर के 40342 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था.

रीचेकिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं परीक्षार्थी

बात दें कि 40342 परीक्षार्थियों में से 21140 परीक्षार्थियों की री-अपीयर आई है. ऐसे में यदि किसी परीक्षार्थी को लगता है कि उसका रिजल्ट गलत आया है तो वह अपनी उत्तरपुस्तिका की पुन: जांच/पुनर्मुल्यांकन के लिए आवेदन कर सकता है. लेकिन उसे यह आवेदन निर्धारित शुल्क के साथ परिणाम घोषित होने की तिथि से 20 दिन के अंदर ही करना होगा.