हरियाणा-पंजाब में छाया कोहरा, जानें आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम

हरियाणा-पंजाब में छाया कोहरा, जानें आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम

Haryana Punjab Weather Today : हरियाणा और पंजाब में अब बढ़ती ठंड के साथ ही कोहरा भी आने लगा है. जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जहां हरियाणा में तापमान 8 डिग्री के करीब पहुंच गया है. तो पंजाब में तापमान में गिरावट देखने को मिल रहा है. वहीं, मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है. जिससे ठंड अधिक बढ़ सकती है.

हरियाणा में गिरेगा पारा

हरियाणा की बात करें तो राज्य में ठंड बढ़ती जा रही है. इसके साथ-साथ वातावरण में नमी के चलते कोहरा भी छाया हुआ है. मौसम विभाग की मानें तो हरियाणा में अभी आने वाले दिनों में बारिश की कोई संभावना नहीं है, लेकिन अधिकतम और न्यूनतम तापमान में अभी और गिरावट आने की संभावना है. जिससे ठंड बढ़ सकती है. वहीं, कोहरे की वजह से विजिबिलिटी भी कम हो रही है.

पंजाब में बारिश की संभावना

पंजाब की बात करें तो कोहरे और बढ़ती ठंड ने लोगों की परेशानी बढ़ा रखी है. वहीं, मौसम विभाग के अनुसार पंजाब में 10 दिसंबर तक मौसम के ड्राई रहने की ही संभावना है. वहीं 11 दिसंबर से मौसम में बदलाव आ सकता है. राजस्थान के आसपास के क्षेत्रों में पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से पंजाब के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश भी हो सकती है.