हरियाणा में बदलेगा मौसम का मिजाज, जाने पंजाब के मौसम का हाल

हरियाणा में बदलेगा मौसम का मिजाज, जाने पंजाब के मौसम का हाल

Haryana Punjab Weather Report : दिसंबर महीने की शुरुआत से ही हरियाणा और पंजाब के लोगों को ठंड का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, मौसम विभाग ने इन राज्यों में अगले तीन से चार दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में कमी दर्ज होने की संभावना जताई है. वहीं, मौसम विभाग ने कुछ राज्यों में घने कोहरे का भी पूर्वानुमान जताया है.

हरियाणा में परिवर्तनशील रहेगा मौसम

हरियाणा में ठंड लगातार बढ़ रही है. जिससे लोग ठिठुर रहे हैं. रात के तापमान में गिरावट भी देखने को मिल रही है. वहीं, मौसम विभाग की माने तो आज राज्य में मौसम शुष्क ही रहने वाला है.

परंतु पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से कल यानी 10 दिसंबर और 11 दिसंबर को राज्य में मौसम परिवर्तनशील रहने की संभावना हैं. हल्की बादलवाई रहने तथा हवाएं चलने की संभावना है. जिससे लोगों को शीतलहर का भी सामना करना पड़ सकता है.

पंजाब में भी बादल छाए रहने की संभावना

पंजाब की बात करें तो राज्य में भी ठंग ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. घना कोहरा भी छाने लगा है. जिससे विजिबिलिटी भी कम हो रही है. मौसम विभाग का माने तो आज धूप खिलने के साथ-साथ आसमान में बादल छाए रहने के अनुमान बने हुए हैं. वहीं दूसरी ओर तापमान की बात करें तो अधिकतम 24 डिग्री और न्‍यूनतम 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है.