Haryana Punjab Weather: हरियाणा में जल्द होगी बारिश, जाने कैसा रहेगा पंजाब के मौसम का हाल

Haryana Punjab Weather: हरियाणा में जल्द होगी बारिश, जाने कैसा रहेगा पंजाब के मौसम का हाल

Haryana Punjab Weather: उत्तर भारत में मौसम में बदलाव होने लगा है. राजधानी दिल्ली और हरियाणा, पंजाब में सर्दी बढ़ने लगी है. सुबह के समय कोहरा और धुंध भी होने लगी है. वहीं, मौसम विभाग की माने तो उत्तर भारत के कई राज्यों में आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ सकती है. वहीं, हरियाणा में बारिश की संभावना है.

हरियाणा में होगी बारिश

हरियाणा की बात करें तो दिवाली से कुछ दिन पहले बारिश होने के बाद हरियाणा में अबतक बारिश नहीं हुई है. हालांकि ठंड में इजाफा हुआ है. आज के मौसम की बात करें तो प्रदेश में आज मौसम साफ रहने वाला है. वहीं, पश्चिमिविक्षोभ के आंशिक प्रभाव से 25 नवंबर से 28 नवंबर के दौरान राज्य में मौसम परिवर्तनशील बना रहेगा.

मौसम विभाग के अनुसार 27 नवंबर को तो प्रदेश के कुछ जिलों में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. इसके साथ ही बीच बीच में बादलवाई रहने तथा हवाएं चलने की संभावना है.

पंजाब में बढ़ी ठंड

वहीं, पंजाब में भी ठंड ने रफ्तार पकड़ ली है. पहाड़ी राज्‍यों में बर्फबारी के कारण अब मैदानी इलाकों में भी इसका असर दिखने लगा है. राज्य में सुबह और शाम के समय धुंध होने लगी है. तापमान में भी गिरावट देखने को मिल रही है. मौसम विभाग के मुताबिक आज प्रदेश में बारिश की संभावना नहीं है.