Haryana Punjab Weather: दिवाली के बाद फिर बढ़ा एक्यूआई, जाने हरियाणा और पंजाब में कब होगी बारिश

Haryana Punjab Weather: दिवाली के बाद फिर बढ़ा एक्यूआई, जाने हरियाणा और पंजाब में कब होगी बारिश

Haryana Punjab Weather: हरियाणा और पंजाब में एक बार फिर दिवाली के बाद प्रदूषण खराब और बेहद खराब स्थिती में पहुंच गया है. वहीं, दोनों राज्यों में पराली जलाने के मामले भी सामने आ रहे हैं. जिससे प्रदूषण में इजाफा हो रहा है. वहीं, हरियाणा और पंजाब में अभी बारिश की कोई संभावना नहीं. ऐसे में प्रदूषण के कम होने की संभावना भी कम है.

हरियाणा में शुष्क रहेगा मौसम

हरियाणा की बात करें तो मौसम विभाग के अनुसार आज प्रदेश में मौसम साफ रहेगा. इस दौरान उत्तरपश्चिमी हवाएं चलने से राज्य में रात्रि तापमान में हल्की गिरावट होने परंतु दिन के तापमान सामान्य के आसपास बने रहने की संभावना है. वहीं, 20 नवंबर तक प्रदेश में मौसम साफ रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं है.

पंजाब में एक्यूआइ पहुंचा बहुत खराब श्रेणी में

पंजाब की बात करें तो दीपावली के बाद राज्य में एक्यूआइ ‘खराब’ और ‘बहुत खराब’ श्रेणी में चला गया है. बतां दें कि बठिंडा का एक्यूआइ दीवाली से एक दिन पूर्व 55 था, जो मंगलवार को राज्य में सर्वाधिक 391 तक पहुंच गया.

वहीं, मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में एक सप्ताह तक मौसम शुष्क बना रहेगा. इस दौरान न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा.