Haryana Panchayat Election : 9 जिलों में आज पंचायत चुनाव, शाम 6 बजे तक होने हैं मतदान…

हरियाणा में पंचायत चुनाव के पहले चरण में रविवार को 9 जिलों में जिला परिषधों एवं पंचायत समितियों के लिए मतदान होगा। सरपंचो और पंचो के लिए मतदान 2 नवंबर को होना है। तीन चरणों में होने वाले चुनाव के पहले चरण में भिवानी झज्जर, जींद,कैथल.महेंद्रगढ़,नूंह,पंचकूला, पानीपत और यमुनानगर में वोट डालेंगे।

मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होने हैं, सरपंचो पंचायत समिति और जिला परिषद के लिए ईवीएम का इस्तेमाल किया जाएगा। पंचो के लिए मतपत्रों का इस्तेमाल होगा। पहले चरण के चुनाव में 34,371 उम्मीदवार मैदान में है। इनमें से 19,175 पुरुष और 15,196 महिलाएं हैं। चुनाव में 1 हजार 273 मतदान केंद्र संवेदनशील और 1 हजार 651 अति संवेदनशील है।