दक्षिण कोरिया में हैलोवीन पार्टी के दौरान मची भगदड़, 120 से ज्यादा लोगों की मौत, घायलों का संख्या भी 150 से ऊपर

दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में शनिवार को एक हैलोवीन पार्टी के दौरान अचानक भगदड़ मच गई. इस हादसे में 120 लोगों की मौत हो गई और 150 से ज्यादा लोग बुरी तरह से घायल हो गए।

भगदड़ के दौरान कम से कम 50 लोगों को कार्डियक अरेस्ट भी आया है। देश की योनहाप समाचार एजेंसी के अनुसार, सियोल में हैलोवीन पार्टी का आयोजन किया गया। इस दौरान एक छोटी सड़क पर लोगों के आगे बढ़ने के चक्कर में ये भगदड़ मची।

पुलिस का कहना है कि आपातकालीन अधिकारियों को सियोल के इटावन क्षेत्र के लोगों के कम से कम 81 कॉल आए, जिसमें कहा गया था कि उन्हें सांस लेने में कठिनाई हो रही है।

नेशनल फायर एजेंसी के एक अधिकारी चोई चेओन-सिक ने कहा कि लगभग 150 लोगों के घायल होने की सूचना मिली, जिनमें दर्जनों लोग कार्डियक अरेस्ट से पीड़ित हैं। हादसे में अब तक 120 लोगों की मौत हो चुकी है. मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है।