हरियाणा: NHAI ने लोगों को दिया तोहफा, 1 टोल प्लाजा अगले महीने से होगा बंद तो दूसरे के दाम में की कटौती

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने पानीपत-रोहतक नेशनल हाईवे पर डाहर गांव में टोल प्लाजा की दरों में कटौती की है तो वहीं हेलीमंडी-पाल्हावास रोड पर गांव चौकी नंबर एक के निकट बने टोल प्लाजा को बंद कर यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को राहत दी है।

बता दें कि पानीपत-रोहतक नेशनल हाईवे से गुजरने वाले कार, जीप व वैन जैसे हल्के वाहन चालकों को पहले एक तरफ से 100 और दोनों तरफ के 155 रुपये टोल देना पड़ता था लेकिन अब टोल की दरों में कटौती होने के बाद अब इन्हें एक तरफ से 60 रुपये और दोनों तरफ के 90 रुपये देने होंगे।

वहीं NHAI ने कमर्शियल वाहनों को भी राहत दी है। हल्के कमर्शियल वाहन और मिनी बस के लिए पहले एक तरफ से 160 रुपये और दोनों तरफ के 235 रुपये वसूले जाते थे तो वहीं अब नई दरें लागू होने के बाद इन वाहनों को एक तरफ से 100 रुपये और दोनों तरफ से 150 रुपये चुकाने होंगे।