हरियाणा: सरपंचों के प्रतिनिधियों के साथ सौहार्दपूर्ण माहौल में बैठक हुई- CM मनोहर लाल

हरियाणा में ई टेंडरिंग को लेकर हरियाणा सरकार और सरपंचों के बीच खींचतान जारी है। बीते गुरुवार को मैराथन बैठक के बाद भी दोनों पक्षों में कोई सहमति नहीं बन पाई। बैठक के बाद सरपंचों ने साफ कहा कि हमारी अभी तक कोई सहमति नहीं बनी है।

बैठक के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि उनकी और सरपंचों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक बेहद सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई है। उन्होंने बताया कि सरपंचों के प्रतिनिधियों ने 15-16 मांग रखी हैं, काफी चीजों पर सहमति बन गई है। एक बार साथ में बैठकर बस अंतिम अंतिम निर्णय लेना है।